उपायुक्त ने की पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक, 3 को पंजीकृत करने व 3 को नवीकरण का निर्णय

0
122

चतरा। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडिटी की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने बारी-बारी से अल्ट्रासाउंड के लिए आये एवं नवीकरण के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जो नए आवेदन आये थे, उसमें से अधिकांश आवेदक के साथ चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जबकि जो आये भी तो उनमें से कई के प्रमाणपत्र संतोषजनक नहीं पाया गया। इतना ही नहीं कई ऐसे भी आवेदन आये थे, जिनके चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन झारखंड का नहीं पाया गया। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद को उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों का सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन समेत अन्य दस्तावेज जांच करने का निर्देश दिया। नए कुल प्राप्त 8 आवेदनों में से 3 को पंजीकृत करने व नवीकरण के लिए प्राप्त 5 आवेदनों में से 3 का नवीकरण करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बाकी आवेदनों को जांचों उपरांत अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, डीएस डॉ. मनीष लाल, डीआरसीएचओ एलआर पाठक, रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, सरकारी अधिवक्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।