उपायुक्त के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

0
116

उपायुक्त के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार मंगलवार को डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का द्वारा जनता दरबार में पहुंचे आमजनों की समस्याएं सुनी गई। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, अबुआ आवास से संबंधित समेत अन्य मामले लेकर आम लोग पहुंचे थे। डीआरडीए निदेशक ने एक-एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदन का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11ः30 बजे से 01ः00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन निराकरण किया जाता है।