उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों से ली क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी, पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

0
205

प्रतापपुर/चतरा। मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में एवं उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के उपस्थिति में प्रखंड स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त ने सभी जनप्रनिधियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने हेतु आमंत्रित किया और एक-एक कर सभी ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उसपर उपायुक्त ने नियमानुसार समस्याओं के निष्पादन की बात कही। इसके अलावे अधिकारियों के साथ मनरेगा, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत संचालित कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ कर्मचारियों के धीमी कार्यशैली पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही। बढ़ते तापमान को देखते हुए उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा जितने भी चापानल खराब हैं उसकी मरम्मत कराते हुए उसे चालू अवस्था में लाएं। जिससे आमजनों को पेयजल की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। बैठक के उपरांत 8 से 22 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत उपायुक्त ने प्रतापपुर प्रखंड सह अंचल परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मौके पर पोषण पखवाड़ा से संबंधित शपथ भी लिया गया।