उदयन पब्लिक स्कूल का समारोहपूर्वक मनाया गया छठा स्थापना दिवस

0
814

चुनाव आयोग के तर्ज पर चुनाव कर चुने गए हेड बॉय और हेड गर्ल

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के तेतर मोड़ स्थित उदयन पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय का छठा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें नृत्य, संगीत, भाषण आदि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मतदान प्रक्रिया को समझाने हेतु सभी विद्यार्थियों द्वारा हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, स्पोर्ट्स वॉइस कैप्टन का चुनाव के लिए मतदान करवाया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी टैंसी थॉमस, रिटर्निंग ऑफिसर राजन मैथ्यू, स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी अनुज चंद्रा, वोटर्स लिस्ट इंस्पेक्टर रेखा कुमारी कक्षा 1 से 5 अरविंद वर्मा, कक्षा 6 से 10 तक बैलेट पेपर इंचार्ज गोविंद कुमार, जोबिन जोसेफ, संजय सिन्हा, इंक अप्लिंग मंजू कुमारी ने चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया। चुनाव में हेड बॉय शाहिद अफरीदी निर्विरोध चुने गए, वहीं हेड गर्ल में सगुप्ता प्रवीण 10 ने एक वोट से जीत हासिल की। स्कूल स्पीकर के रूप में संभव राज केसरी को निर्विरोध, स्पोर्ट्स कैप्टन में राहुल कुमार 48 वोट से जीत हासिल की, वहीं स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन पल्लवी कुमारी महज़ 2 वोट से जीत हासिल की। स्कूल हाउस में येलो हाउस त्रिशूल, रेड हाउस अग्नि, ब्लू हाउस पृथ्वी और ग्रीन हाउस शौर्य का चुनाव कर हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन को चुन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य प्रेमलता चन्द्रा व अंजली चन्द्रा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बैच और सैश देकर सम्मानित किया गया। इसी बीच प्राचार्या टेंसी थॉमस ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति कीसदस्य प्रेमलता चन्द्रा, अंजली चन्द्रा, अनुज चन्द्रा, विद्यालय प्राचार्या टेंसी थॉमस, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।