उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में की आगजनी,  पुलिस ने किया सघन छापामारी अभियान शुरू…

0
1172

 

गुमला। गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी कर उपस्थिति दर्ज कर क्षेत्र में दहस्त फैलाने का प्रयास किया है। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब द्वारा इसकी पुष्टि करते हुवे बताया गया है कि सोमवार को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरकरचा में विकास कार्य में लगे दो वाहनों को आग लगाई गई है। इसकी जानकारी होते ही  डीएसपी अभियान एवं बिशुनपुर थाना प्रभारी के साथ सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा उग्रवादियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि गुमला जिला का बिशुनपुर थाना क्षेत्र पूर्व से ही उग्रवादियों की शरण स्थली रह चुकी है और कल की घटना को लेकर कहा जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को उग्रवादियों द्वारा आगजनी कर फिर से अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए यह वारदात की हो। अंदेशा जताया जा रहा है फिलहाल पुलिस टीम लगातार सघन छापामारी अभियान चला रही है। इस घटनाक्रम के पीछे उग्रवादी संगठन या आपराधिक घटना लेवी वसूली के लिए वाहनों में आगजनी की गई दोनो पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।