ईद मिलन समारोह का आयोजन सर्व धर्म सद्भावना मंच ने किया

0
57

झारखण्ड/गुमला -सर्व धर्म सद्भावना मंच में ईद मिलन समारोह का आयोजन पालकोट रोड पूर्णिया मंदिर धर्मशाला में किया जिसमें मुख्य अतिथि एस डी पी ओ सुरेश यादव ईद मिलन समारोह के अवसर पर सारे मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया तथा कहा कि गिरजा कर पर्व है जिसमें लोगों को प्यार मोहब्बत बांटने का काम करता है तथा लोगों में त्याग की भावना बढ़ता है, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष जमील अख्तर, फादर क्रिस्टोफर लकड़ा , सर्व धर्म सद्भावना मंच के कोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद शाह , अध्यक्ष एन एम पी श्रीवास्तव, सरदार रणजीत सिंह, रविंद्र सिंह , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह,अकील रहमान , सेत कुमार एक्का, प्रेम कुमार प्रोफेसर बी एन पांडे ,मुरली मनोहर प्रसाद , अजय कुमार, इरफान अली, शहजाद देवदत्त भारती, अनवर ,समीम खान ,जबीउल्ला कव्वाल, रहमत कव्वाल जमाल कव्वाल आदि उपस्थित थे।