इस आवासीय विद्यालय में छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

0
75

गुमला के गुरदरी थाना क्षेत्र के सखुआपानी स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में कक्षा आठवीं के छात्र सूरजदेव असुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना सामने आई है। मृतक के पिता सोमरा असुर के लिखित आवेदन पर 30 अगस्त 2024 को यूडी कांड दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस द्वारा अब तक की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि 29 अगस्त 2024 को सुबह 11:30 बजे के करीब सूरजदेव असुर अचानक चक्कर खाकर विद्यालय की चारदीवारी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। विद्यालय प्रशासन ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कैंप भेजा, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विशुनपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया, और अब तक की जांच में चक्कर खाकर गिरने से मृत्यु की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।