
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत इंदिरा मोड़ से रोल मोड़ (सिमरिया) तक चौड़ीकरण पथ निर्माण कार्य में द्वारी के ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य का विरोध किया है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि द्वारी ब्रह्मभा चौक से इंद्रा मोड तक ग्रामीणों का रैयती जमीन है। जबतक इसका उचित मुआवजा नहीं मिलता है, तबतक सड़क चौड़ीकरण कार्य नहीं करने दिया जायेगा। सड़क निर्माण कार्य के विरोध की सूचना पर गिद्धौर अंचल अधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा गुरुवार को द्वारी पहुंच स्थल का निरीक्षण कर भू रैयतों के साथ बैठक की। जिसमें सीओ ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जिन रैयतों की भूमि जा रही है, उसका गजट भू अर्जन कार्यालय चतरा से सूची प्रकाशन कर दिया गया है। सरकारी प्रक्रिया के तहत भू रैयतों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उप निरीक्षक पप्पू यादव, उमेश गोप, सुरेश यादव समेत भू रैयत मौजूद थे। मालूम हो कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य पूजा इंटर प्राइजेज द्वारा लगभग 86 करोड़ रुपए के लागत से कराई जा रही है।