न्यूज स्केल संवाददता
चतरा(पत्थलगड़ा): जैक इंटर (12 वीं) कला संकाय की परीक्षा में 452 अंक लाकर जिला टॉप करने वाली पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत जनता प्लस टू उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा की छात्रा व सिंघानी निवासी अनिल कुमार राणा की पुत्री छवि कुमारी को उसके समाज के लोगों ने रविवार को सम्मानित कर हौसला अफजाई की। चतरा जिलें में टॉप कर समाज, गांव, प्रखंड व जिले का नाम रौशन करने वाली छवि कुमारी को सम्मानित करने रविवार को सिंघानी उसके घर पहुंचे राणा विश्वकर्मा सेवा समिति झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक राणा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राणा, कोर कमेटी सदस्य प्रेम राणा, पंकज राणा, शम्भू नाथ राणा, सुखसागर राणा, इंद्रदेव राणा व अन्य। सभी ने टारॅप करनने वाली छवि की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उसके माता पिता को भी बच्ची के इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि परिवार के सहयोग के बीना सफलता संभव नही है।