न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेडूम पंचायत में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ विपिन कुमार भारती एवं सीओ सुमित कुमार झा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा की आज हेडूम जैसे पंचायत में भारी मात्रा एवं बड़े-बड़े आकार और वजन के आम की उपज की जा रही है। गांव के छठु पाहन के द्वारा मनरेगा के तहत आम बागवानी की गई है। साथ ही बागवानी को भलि भांति देख-रेख करके उसे मूर्त रूप देने में छठु पाहन नें कड़ी मेहनत की। जिसका नतीजा है कि फल के शुरुआत में ही अभी तक वे बीस हजार रुपये से ऊपर का आम बेंच चुके हैं। वहीं अभी भी भारी मात्रा में बागवानी में फल लगे हैं। बीडीओ ने कहा की प्रखंड क्षेत्र के लोग छठु पाहन से प्रेरणा लेकर आगे आएं और मनरेगा के तहत आम बागवानी कर अपने लिए रोजगार का श्रृजन करें। एक बार आम की बागवानी भलि भांति कर दी गई तो उससे कई पुस्तों का कल्याण हो सकता है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर बेटियों की शादी-विवाह तक के लिए किसी भी अभाव का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। कार्यक्रम में बीपीओ निरंजन कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता, मुखिया संतोष राम, रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस सदस्य एवं मेट भी उपस्थित थे।