आदिम जनजाति परिवारों को हुई पानी की किलत, पहुंचे प्रखंड कार्यालय

0
120

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जपुआ बिरहोर टोला में निवास कर रहे आदिम जनजाति परिवारों को इन दिनों पानी को लेकर बहुत ज्यादा तकलीफ है। पानी पीने के लिए दूर-दूर तक कुएं की तलाश कर रहे हैं तथा कुएं से पानी लाकर पानी पी रहे हैं। जबकि उनके निवास स्थान पर जल मीनार लगा हुआ है। पर पानी नहीं चल रहा है। बिरहोर परिवार इसे सुधार करने को लेकर मंगलवार को अचानक प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और अंचलाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात कर पानी की व्यवस्था करने की मांग लिखित आवेदन देकर किया। अंचलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर बिरहोर परिवार के लोगों को खराब जलमिनर बनवाकर पानी की व्यवस्था करने की बात कही। बताया गया कि बीमार होने के कारण गुड़िया बिरहोरीन पति मनु बिरहोर की मौत तीन दिन पहले हो गई। जिसे लेकर पारिवारिक लाभ भी दिलाने की बात अंचलाधिकारी ने कही।