न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मोहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी, बन्हा, मयूरहंड, चोरहा, परासी, महेशा सहित विभिन्न गांवों से निकलने वाले जुलूस व ताजिया को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी श्री सिंह द्वारा मोहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस व तजीया रुट में पडने वाले मंदिर व अन्य स्थानों को चिंहित किया गया। ताकि सुरक्षा के ख्याल से चिंहित स्थानो पर ब्रेकेटिंग किया जा सके।इस दौरान बीडीओ व थाना प्रभारी ने सभी अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिव व सदस्यों के साथ बैठक की और किसी भी तरह की विवाद व पूर्व निर्धारित रुट की जानकारी लिया। जहां किसी भी तरह का विवाद सामने नहीं आया। बीडीओ ने सभी अखाडों के अध्यक्ष को पहले से निर्धारित रूट से ही जुलूस व ताजिया निकालने की बात कही। वहीं सभी को प्रेम व भाईचारे के साथ मोहर्रम का पर्व सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने सलाह दिया।इस मौके पर एएसआई शशि कांत ठाकुर,सहित अखाड़े के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।