आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ चैनपुर की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
गुमला/चैनपुर। आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ चैनपुर की बैठक मंगलवार को चैनपुर लुथेरान हाई स्कूल प्रांगण में संघ के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशांति देवी की अध्यक्षता में हुईl बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र गोप कहा की अखिल भारतीय आँगनबड़ी कर्मचारी महासंघ ने सुप्रीम कोर्ट मे आँगनबड़ी कर्मचारियों के लिए ग्रेज्यूटी पेंशन का केस जीत चूका है और गुजरात एवं छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लागु भी कर दिया है झारखण्ड सरकार भी इसे लागू करे कहने के लिए तीन नवंबर 2023 आँगनबड़ी कर्मचारी महासंघ रांची मे विशाल प्रदर्शन करेगी। आगे बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ममता देवी एवं कोषाध्यक्ष मंजुला कुजूर ने संयुक्त रूप से कहा की 2018 के बाद से एक रूपये भी केंद्र सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि महंगाई कई गुना बढ़ गई है। केंद्र सरकार से मानदेय बढ़ोतरी, पीएफ पेंशन, चिकित्सा भत्ता को लेकर 11 दिसंबर 2023 को केंद्र महासंघ दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करेगीl बैठक मे मुख्य रूप से सावित्री देवी, परपेतवा एक्का, सोनी प्रवीण,सबीना टोप्पो, मीरा विजेता टोप्पो, किरण मिंज, आरती देवी, उर्मिला देवी, अंजना कुजूर, सरिता एक्का सहित प्रखंड के सभी आँगनबड़ी सेविका एवं सहाइका उपस्थित थे l