*अहंकारी रावण एवं कुंभकर्ण , मेधनाथ का पुतला तैयार आज विजयादशमी पर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होगा विजय मेला का आयोजन* * परंपरागत तरीके से पूजा पंडालों से निकाली जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस घर-घर से आरती उतार मां को दी जाएगी विदाई सुख समृद्धि के लिए अगली वर्ष फिर से मां दुर्गा का आगमन जल्दी हो* * आकर्षक आतिशबाजी एवं परंपरागत तरीके से रावणवध के साथ ही गुमला में हर्षोल्लास से दशहरा पर्व मनाया जाएगा*

0
123

झारखण्ड/गुमला – विजय मेला सह रावण दहन आयोजन समिति द्वारा आज शनिवार को गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में अहंकारी रावण एवं कुंभकर्ण सहित मेघनाथ का पुतला तैयार कर लिया गया है जहां परंपरागत तरीके से मुख्य अतिथि द्वारा रावण का पुतला दहन किया जाएगा इसे लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही है यहां बताते चलें कि आज शनिवार को विजयादशमी पर्व पर रावण दहन किया जाता है वही आज दोपहर वक्त से मां दुर्गा पूजा समितियों द्वारा स्थापित पूजा पंडालों में विराजमान प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छठ तालाब सिसई रोड़ में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर शहर के घर-घर से शोभायात्रा में निकली हुई मां दुर्गा प्रतिमाओं की आरती करते हुए विदा करेंगे श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं।