लोहरदगा। जिले के पुलिस कप्तान हारिस बिन जमाँ के निर्देश पर SDPO लोहरदगा श्रद्धा करकेट्टा के नेतृत्व में कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी में छापेमारी कर एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवम सिंह है। इस संबंध में SDPO श्रद्धा करकेट्टा ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी में अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर सलगी में छापेमारी की गई, जिसमें शिवम सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान हारिस बिन जमाँ ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है,प्रेस वार्ता के दौरान SDPO श्रद्धा करकेट्टा ने स्पष्ट किया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।