अवैध बालू लोड चार ट्रैक्टर जब्त

0
97

न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ से पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से बालू लदा चार ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त सभी ट्रैक्टर को थाना लाया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल के द्वारा शुक्रवार अहले सुबह अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है। बताया गया कि दो ट्रैक्टर इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज पंचायत के हुरनाली गांव के हैं, जबकि दो ट्रैक्टर गिद्धौर थाना क्षेत्र में मंझगांवा पंचायत के घटेरी गांव के हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में प्राथमिक दर्ज नहीं हुआ था।