
अवैध बालू लोड़ तीन ट्रैक्टर जप्त
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अंचल क्षेत्र में सीओ गौरव कुमार राय के नेतृत्व में मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापामारी कर अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टर जप्त कर कार्रवाई की गई। अवैध बालू लोड़ ट्रैक्टर को जप्त कर फाईन के लिए खनन विभाग को पत्र भेज गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उन्हों ने बताया कि एक ट्रेक्टर शिला से और 2 ट्रेक्टर बेलगड्डा से जप्त किया गया। वहीं सीओ के लगातार कारवाई से बालं माफियाओं में भय व्याप्त है। दुसरी ओर सिमरिया में बालू घाट कहीं नही होने के कारण विकास कार्य, अबुआ आवास, प्रधान मंत्री आवास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।