
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड के द्वारी नदी से अवैध रूप से बालू उठा रहे एक ट्रैक्टर को अंचल प्रशासन ने बुधवार को जब्त कर लिया। जब ट्रैक्टर को अंचल द्वारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू उठा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस बाबत थाना में अवैध खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज भी कर ली गई है। छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य जवान भी शामिल थे।