अमृत सरोवर के निर्माण में बरती जा रही भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने की जांच व कार्रवाई की मांग

0
222

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): टंडवा प्रखंड क्षेत्र के डहू पंचायत में लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा अमृत सरोवर योजना से कराए जा रहे बौलिया आहर (गंगटिया) गहरीकरण कार्य में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी शिकायत मुखिया सकुन्ति देवी, पंसस आशा देवी समेत कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, मुख्यमंत्री तथा राज्य के श्रम मंत्री को पत्र प्रेषित कर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि खाता नंबर 116 प्लाट 1422 में लगभग 24 लाख 72 हजार रुपए की लागत से गहरीकरण किया जाना है। जिसपर संवेदक द्वारा महज मेढ़ की छंटाई कर खानापूर्ति करते हुए आवंटित लाखों रुपए हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें लघु सिंचाई विभाग के अभियंता संवेदक को सहयोग कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों से प्राक्कलन के अनुसार 11190.530 स्क्वायर मीटर मिट्टी की खुदाई करवाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी दिनों में अनशन व आंदोलन किया जाएगा। प्रेषित शिकायत पत्र में पूजा कुमारी, दिनेश कुमार, तारामणि देवी, मुकेश कुशवाहा, प्रदीप महतो, अनिरुद्ध साव, बबलु, राजू, वंशी, श्रवण कुमार, फूलदेव महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के अभियंता धनकेश्वर नायक ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा मिट्टी की कटाई अभी चालू है। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा अगर आपत्ति की गई है तो उच्चस्तरीय जांच के मांग का वो भी समर्थन करते हैं।