अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी

0
294

अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी

चतरा। बुधवार को चतरा कॉलेज चतरा परिसर में मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी। उक्त कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं सीआरपीएफ 190वीं वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि गांवों से मिट्टी एकत्र कर लाने के लिए अमृत कलश यात्रा शुरू की गई है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये पंच प्राण महान भारत के निर्माण का राजमार्ग है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लक्ष्य गुलामी की मानसिकता को दूर कर अपनी परंपराओं पर गर्व करने, एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने, नागरिकों को कर्तव्य की भावना के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। पिछले 75 वर्षों में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हम चंद्रमा पर पहुंच गए हैं और अब सूर्य की कक्षा में पहुंचेंगे, लेकिन यह अंतिम गंतव्य नहीं है। गुलामी के लंबे कालखंड और हजारों सेनानियों के बलिदान से देश को आजादी मिली है। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट राम भरोसे, जिला युवा खेल पदाधिकारी ललिता कुमारी, गंधरिया प्रमुख अनिता यादव, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, सीआरपीएफ के उपनिदेशक अजय कुमार, सदर बीपीओ प्रबल प्रताप नारायण व धीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।