अबुआ आवास लाभुक चयन के लिए आमसभा का आयोजन

0
182

अबुआ आवास लाभुक चयन के लिए आमसभा का आयोजन

मयूरहंड (चतरा)। झारखंड सरकार द्वारा गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए शुरू की गई महात्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के चयन के लिए गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड के कदगावां कला पंचायत सचिवालय में आमसभा का आयोजन किया गया।पंचायत में 637 लाभुकों द्वारा अबुआ आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इन लाभुकों में से आरक्षण रोस्टर का ध्यान रखते हुए प्राथमिकता सूची तैयार की गई है। बताया गया कि प्राथमिकी सूची तैयार करने में पूरी पारदर्शिता का ख्याल रखा गया है। सचिव सतीश कुमार मिश्रा द्वारा आमसभा में सूची तैयार करने के पूर्व उल्लिखित शर्तों की चर्चा करते हुए बताया की किन लाभुकों का चयन सबसे पहले किस आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर मुखिया अशोक कुमार भुइयां, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार सिंह, वार्ड सदस्य, सभी स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित थे।