अपराधियों के हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोषितों ने किया सड़क जाम व शहर बंद

0
47

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने अचानक शहर के दिभा मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी अंकित गुप्ता पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना से शहर में तनाव का माहौल हो गया और आक्रोषित परिजनों ने चतरा-गया व चतरा-रांची सड़क को जाम करने के साथ शहर के दुकानों को भी बंद करा दिया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 7-8 युवकों ने पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप स्कूटी से घर जा रहे मृतक अंकित पर घात लगाए हमलावरों ने लोहे के रड, फाइटर और चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से अचानक वार कर दिया। इसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफरकर दिया। जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से गिरफ्तारी की मांग किया। वहीं शुक्रवार को मृतक के परिजनों व स्थानिय लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ज्ञात हो कि मृतक अंकित परिवार का एकलौता कमाउ व्यक्ति था। पिता ठेला संचालक हैं। बंद की सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी व झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति मौके पर पहुंचकर आक्रोशित को शांत कराया। वहीं एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीओ जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन द्वारा हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और मृतक के आश्रित को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, बीडीओ हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी समेत विभिन्न राजनितिक दलों के नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।