अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ टकराई, दो की मौत

0
237

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-चौपारण रोड स्थित बरहमपुर मोड़ के पास बीते रात मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार दो युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मायाडिह से पांडेय महुआ छठ पूजा की सामग्री लाने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई और दोनों युवक गंभीर रूप से धायल हो गया। जिन्हें ग्रामीणों के तत्परता से सदर अस्पताल चतरा ले जाया जा रहा। इसी दौरान उनकी मौत बीच रास्ते में ही हो गई। मृतकों में बारीसाखी पंचायत के मायाडीह निवासी राजेंद्र रविदास का पुत्र बबलू रविदास व रामदेव रविदास का पुत्र मुकेश रविदास टिकर पंचायत के ओबरा निवासी शामिल है।