अखिल भारतीय नाई संघ जिला महा सचिव शिव शंकर को पितृ शोक

0
280

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। अखिल भारतीय नाई संघ चतरा जिला महा सचिव शिव शंकर के 95 वर्षीय पिता देवकीनंदन ठाकुर का निधन शनिवार शाम को जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत उरेली गांव स्थित घर पर हुआ। दिवंगत देवीकीनंदन ठाकुर का अंति संस्कार उरेली के पाति श्मशान घाअ में रविवार को किया गया। अखिल भारतीय नाई संघ जिला महा सचिव के पिता के निधन से समाज के साथ गांव व परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। दिंवगत अपने पिछे तीन बेटी एवं तीन बेटा के साथ नाती पोता, पोती समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। पाती श्मशान घाट में रविार को अंतिम संस्कार में समाज, गांव व परिवार के साथप गई गणमान्य लोग शामिल हो दिंवगत को श्रद्धांजली दी।