
चतरा/टंडवा/पत्थलगड़ा। सोमवार को जिले भर में ईद-उल-फितर का पावन पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। रमजान के रोजे के बाद ईद की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थ। टंडवा प्रखंड में मुश्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा किया। वहीं प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण माहोल में ईद का महापर्व संपन्न हुवा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रखंड समेत पुरे देश के लिए अमन शांति की दुवा मांगी। वहीं मुख्य बाजारों में दूध सेवईयां, इत्र, टोपी, सुरमा आदि की खरीदारी में भी लोग जुटे थे। वहीं नमाज के बाद पंचायत को प्रतिनिधित्व करने वाले समाजसेवी भी अपने-अपने पंचायत के मस्जिदों के समीप पहुंच ईद की खुशियों में चार चांद लगाए और सेवइयां खाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जबकी नमाज के पश्चात कामता के समाजसेवी शुभान अंसारी ने लोगों को ईद के अवसर पर अपने यहां आमंत्रित किया था। मौक़े पर जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव, मुखिया विश्वजीत उरांव, पंसस विकाश पाण्डेय, सदर हाजी इदरीश अंसारी, सेक्रेटरी इजाजुल अंसारी, सनाल्लाह अंसारी, मंजूर अंसारी, सेराज अंसारी, सैदुल अंसारी, शाहबान अंसारी, क़ुतुब अंसारी, हातिम वाहिद, मिस्टर आदि शामिल थे। वहीं गिद्धौर, पत्थलगड़ा, सिमरिया, इटखोरी, प्रतापपुर आदि प्रखंडों में भी अकीदत के साथ मुश्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की। जबकी गिद्धौर में ईद उल फितर पर्व को शांति पूर्ण मनाने को लेकर बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्था जायजा लेते रहे।