न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर चतरा जिला ओलम्पिक संघ के तत्वाधान में 23 जून से 29 जून तक जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। इस निमित रविवार को हंटरगंज, टंडवा प्रखंड के मिश्रौल और पिपरवार के बचरा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत गोला फेंक, चक्का फेंक, 2000 मीटर, 1600 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के आसपास के बालक एवं बालिका शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह एथलेटिक्स कोच दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वहीं दूसरी ओर जिले के टंडवा प्रखंड के पिपरवार 4 नंबर मैदान बचरा में आयोजित प्रतियोगिता में गोला फेक, चक्का फेक, 100 मी, 200 मी, 400 मी एवं 600 मीटर दौड़ का इवेंट कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में काजल मेडिकल हॉल के निर्देशक अजय कुमार रजक, रामलाल महतो, बबलू महतो, रोहित कुमार भुइयां, धनंजय भारती, अमित शर्मा, सुचिता कुमारी एवं सपना कुमारी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, महासचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव सह गणेश स्पोर्टिंग क्लब के गणेश कुमार महतो, जीरो टू सक्सेस अकैडमी के संस्थापक दीपक कुमार का अहम योगदान रहा।