अंचल कोर्ट में आया एक मामला

0
274

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचल कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में की गई। जिसमें गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के हेठटोला गांव निवासी दीनानाथ दांगी एवं निरंजन दांगी दोनों पिता देवा महतो ने आवेदन दिया। आवेदन में खाता नंबर 105, प्लॉट नंबर 766 व रकबा 15 डिसमिल में से 7.30 डिसमिल पर अवैध तरीके से इनके गोतिया कार्तिक दांगी पिता स्व. बहादुर दांगी, प्रकाश दांगी व कैलाश दांगी दोनों के पिता डेगन महतो के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उक आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों को अंचल कोर्ट में बुलाया गया था। वहीं दोनों पक्षों की बातें सुनकर अंचलाधिकारी ने दोनों से कागजात की मांग की एवं अगले आदेश तक जमीन पर किसी भी कार्य करने पर रोक लगा दिया है।