न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर अंचल कार्यालय में सीओ राकेश सहाय ने अंचल कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उपस्थित कर्मियों को सीओ ने जाती, आवासीय, आय व दाखिल खारिज (मोटेशन) आदि कार्यों को ससमय जाचोप्रांत निष्पादन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, कर्मचारी पप्पू यादव, ऑपरेटर मटुक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।